बस्ती नवम्बर 2025 सू.वि., भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने का विषेश अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा राजस्व ग्राम डारीडीहा के सीएससी सेन्टर, राहुल कम्प्यूटर पर तैयार किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का स्थलीय जाँच किया गया, जहां पर किसानों के साथ ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा सीएससी सेन्टर संचालक को फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में दो लिस्ट क्रमशः अम्बर व ग्रीन लिस्ट के बारे में जानकारी दी गयी, जिसके माध्यम से अवशेष किसान का फार्मर रजिस्ट्री आसानी से तैयार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित हल्का लेखपाल अरविन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि जो किसान मृतक अथवा बाहर रहते है, उनकी सूचना तहसील पर उपलब्ध कराये, जिससे उनका डाटा पोर्टल से कृषि उपनिदेशक के माध्यम से हटाया जा सके।
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया है कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार नही होने की स्थिति में पीएम किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त बाधित हो जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।