विष्णुदास बापू की भव्य श्रीराम कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 

अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में इस समय भक्ति और श्रद्धा का माहौल चरम पर है। प्रसिद्ध कथा वाचक विष्णुदास बापू की पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से चल रहा है। कथा प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय भक्तों को सुनाई जा रही है।कथा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुजरात से अयोध्या पहुंचे हैं। सभी भक्त विष्णुदास बापू की कथा रस में डूबे हुए हैं। बापू ने कथा के दौरान कहा कि रामनगरी अयोध्या का भावात्मक और आध्यात्मिक विकास देखकर मन प्रसन्न है। उन्होंने कहा, “योगी-मोदी सरकार की वजह से आज अयोध्या का न सिर्फ धार्मिक बल्कि आर्थिक रूप से भी विकास हो रहा है। यहां रोजगार और संसाधनों के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे अयोध्यावासियों का कल्याण हो रहा है।” धर्म ध्वजा स्थापना के विषय में बापू ने कहा कि ध्वज का हमारे सनातन धर्म में विशेष महत्व है। किसी भी मंदिर का पूरक धर्म ध्वजा ही होती है। उन्होंने कहा, “हम अपने घरों में भी ध्वज लगाते हैं, जो सफलता और प्रगति का प्रतीक होता है।”
अंत में बापू ने कहा कि वे धर्म ध्वजा के पर्व पर अयोध्या में उपस्थित नहीं रह पाएंगे, लेकिन उन्होंने अयोध्यावासियों को इस पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।