हाकी के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन

राजेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम टीम विजयी

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  शुक्रवार को भारत में हाकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय और जिला हॉकी संघ द्वारा शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कीडाधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया ।

अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, अजय कुमार सिंह, डॉ लवकुश पटेल उपाध्यक्ष , सुशील कुमार चौधरी सचिव पंकज चौधरी कोषाध्यक्ष के साथ ही संदीप यादव, श्रीधर पाल, मानवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र त्रिपाठी, वसीम खान, शानू रिजवी, विवेक पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महेश शुक्ल ने कहा कि भारत में हाकी के 100 वर्ष पूरा होना बड़ी उपलब्धि है। हाकी को नये सिरे से मजबूत करने की जरूरत है।

बालक वर्ग का फाइलन मैच में हंसराजलाल इण्टर कालेज और स्व० राजेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के बीच खेला गया जिसमे स्वः राजेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट ने 03/02 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से ओम वर्मा ने 02 गोल और श्याम ने 01 गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। हंसराजलाल इण्टर कालेज टीम के खिलाडी गौरव श्रीवास्तव एवं बालाजी वर्मा ने अपनी टीम की तरफ से 01-01 गोल किया।

बालिका वर्ग का फाइनल मैच दिल्ली स्कूल आफ एक्सिलेन्स और अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ने 03/02 से विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से शोभा ने 12 गोल, और पूजा भारती ने 01 गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। दिल्ली स्कूल आफ ऐक्सिलेन्स की तरफ से पूजा औरं ज्योति ने 01-01 गोल किया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने निर्णायक की भूमिका अमन दूबे, बन्टी वर्मा, पंकज चौधरी, संदीप यादव,विकास सोनकर, दीप पटेल आदि ने निभायी।ं क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथियों और खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।