पौली। पौली विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहलवा में मंगलवार को विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान कराया।
चौपाल के दौरान सड़क, जल निकासी ,आवास, पेंशन, राशन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनसुविधाओं से संबंधित क्रिश्चन शिवम रवि कनौजिया सुरेश प्रजापति सुनील विशाल सहित तमाम ग्रामीणों ने शिकायती किये अधिकारियों ने शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया चौपाल का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को सीधे गाँवो तक पहुँचाना है। जिससे ग्रामीणो को घर बैठे लाभ मिल सके। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें।
इस मौके पर प्रधान चंद्र शेखर यादव, सुनील कुमार, प्रजापति, अभय दुबे, अलाउद्दीन, हरिओम कुमार, प्रमिला देवी, बबिता देवी, मिथलेश पाल, प्रियंका ,राजदेव यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Post Views: 22