बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल तथा प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान एवं देश की एकता में उनकी भूमिका पर भाषण, कविताएं एवं नारे प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, अखण्डता और देशभक्ति का संदेश दिया।
प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि – “सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि ने भारत को एकजुट किया। आज के युवाओं को चाहिए कि वे एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना से देश के विकास में भागीदार बनें।”
प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी ने कहा कि – “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सभी धर्म, जाति और भाषा से ऊपर उठकर एक भारत – श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें।”
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बसन्त गुप्ता, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, सुधांशु सर, अमन मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी श्यामा, नम्रता, आंचल सिंह, रंजना यादव का विशेष योगदान रहा।