ग्राम बेनीपुर नानकार
सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनीपुर नानकार की प्रधान जय लक्ष्मी ने अपने चार वर्ष के मानदेय को निजी मद में खर्च न करके ग्रामवासियों के आवागमन के लिए चार सौ मीटर पक्की सड़क निर्माण पर खर्च करके एक मिसाल पेश किया है।
ग्राम पंचायत बेनीपुर के लोगों ने वर्ष 2021 के चुनाव में बी एड एवं टेट पास जय लक्ष्मी पत्नी व्यास जी पांडेय को प्रधान चुना। चुनाव के बाद से ही उन्होंने गांव में विकास के लिए जरूरी निर्माण कार्यों को गति देना शुरू कर दिया।इन्होंने पंचायत भवन तथा अन्नपूर्णा भवन एवं पानी की टंकी व अंत्योष्टि स्थल ,अमृत सरोवर सहित तमाम निर्माण कराया है। पंचायत भवन को जोड़ने वाला मार्ग 2015 में बनवाया गया था।जो अब टूटकर पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका था। इसी मार्ग से ग्राम बेनीपुर तथा कलवारी के लोगों को पंचायत भवन पर जाना पड़ता था।लेकिन इसे बनवाने के लिए सरकार द्वारा बजट न दिये जाने के कारण कार्यकाल के अंतिम वर्ष में इस मार्ग का निर्माण कराना बहुत मुश्किल कार्य हो गया था। यह मुख्य मार्ग होने कारण गांव के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही थी।इस गम्भीर समस्या का समाधान करने के लिए प्रधान ने प्रति माह मिलने वाले पांच हजार मानदेय को अपने निजी मद में न खर्च करके चार वर्ष के मानदेय से चार सौ मीटर पक्की सड़क का निर्माण कराकर गांव के लोगों की समस्या का समाधान कराते हुए अन्य प्रधानों के लिए एक मिशाल पेश किया है। ग्राम कलवारी निवासी सीएसपी संचालक उमेश यादव एवं हिन्दू वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष बल्केश्वर गुप्ता तथा मौलाना
अब्दुल कादिर जिलानी आदि ने प्रधान के इस कार्य के लिए आभार जताया है।