लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र (आईटीओटी), अलीगंज, लखनऊ ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।इस संस्थान के दस व्यवसायों में से नौ व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमें साक्षी चौरसिया (ट्रेड – डीएमएम) और प्रीति कांडू (ट्रेड – इलेक्ट्रीशियन) को गत 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश और संस्थान दोनों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है।इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीओटी अलीगंज में सत्र 2024-25 के अखिल भारतीय सीबीटी परीक्षा–अगस्त 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त 16 मेधावी प्रशिक्षुओं तथा संस्थान स्तर पर चयनित 15 प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डी.के. सिंह को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और परिश्रम के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।अपने उद्बोधन में कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्किल्ड इंडिया’ विज़न और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘कौशलयुक्त उत्तर प्रदेश’ की प्रतिबद्धता को साकार करने में आईटीओटी लखनऊ जैसे संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 151 प्रशिक्षण संस्थानों में से उत्तर प्रदेश का आईटीओटी लखनऊ राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में कौशल विकास की नई पहचान बना रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित प्रशिक्षार्थी पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं। यह गौरवपूर्ण क्षण है कि उत्तर प्रदेश के युवा प्रशिक्षक अब पूरे भारत में प्रशिक्षण का स्तर ऊंचा उठा रहे हैं। अग्रवाल ने निदेशक डी.के. सिंह और उनके प्रशिक्षक दल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि आईटीओटी लखनऊ के प्रशिक्षार्थियों ने देशभर में उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है। इस संस्थान के प्रशिक्षक जिस समर्पण और गुणवत्ता के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित प्रशिक्षक पूरे देश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा देंगे, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बढ़ेगी।निदेशक (प्राविधिक) डी.के. सिंह ने कहा कि संस्थान प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहा है। आईटीआई में नव नियुक्त अनुदेशकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ जनपद स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में भी संस्थान सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्टाफ के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल अनिल वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई अलीगंज राजकुमार यादव, उप निदेशक नीति मिश्रा, सहायक निदेशक मंजू गुप्ता सहित कई अधिकारी, प्रशिक्षण अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए तथा उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।