महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अयाेध्याधाम में लक्ष्मणघाट स्थित नया मंदिर शीशमहल के पूर्वाचार्य महंत सियाशरण महाराज को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर संताें ने शिद्दत से याद किया। मंगलवार को मंदिर प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन हुआ, जिसमें रामनगरी के संत-महंत और धर्माचार्याें ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस माैके पर नया मंदिर शीशमहल के वर्तमान महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने कहा कि उनके गुरूदेव ने इतने बड़े मठ का कार्यभार संभाला और इसका सर्वांगीण विकास भी किया। उन्होंने महंत सियाशरण महाराज को मिलनसार एवं सरल स्वभाव का संत बताते हुए कहा कि उनकी भगवान सीताराम के प्रति अटूट भक्ति रही और वे माता जानकी के अनन्य उपासक थे। उन्होंने आजीवन संत परम्परा का निर्वहन किया। वर्तमान महंत ने पधारे हुए सभी संताें का सम्मान किया। उपस्थित संत-महंत। पुण्यतिथि पर सिद्ध पीठ सियाराम किला झुंकी घाट के महंत करुणानिधान शरण, मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, रामकथाकुंज महंत रामानंद दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, महंत गाैरीशंकर दास, महंत अवधेश दास पहलवान, महंत बृजमाेहन दास, महंत सीताराम दास, महंत रामप्रिया दास, महंत रामगाेविंद शरण, महंत अर्जुन दास, महंत रामकुमार दास, महंत गिरीश दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत रामलाेचन शरण, महंत प्रिया शरण, महंत राजीवलाेचन शरण, महंत रामानुज शरण, महंत महेश शरण, महंत रामप्रिया शरण, महंत सियाराम शरण, महंत अंजनी शरण, महंत छाेटू शरण, महंत रामभद्र शरण, महंत रामनरेश शरण, नागा रामलखन, संतदास, रमेश दास, शील दास, संताेष दूबे, डा. बांके बिहारीमणि त्रिपाठी, हिंदूमहासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय आदि माैजूद रहे।