सामाजिक समरसता से जोड़ता है सूर्य उपासना का पर्व-राना दिनेश प्रताप सिंह

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत नगर में छठ महापर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। मधुर स्वर लहरियों के बीच झिलमिलाती लाइटों की सजावट ने सभी का मन मोह लिया। रिमझिम बारिश की फुहारें उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी आस्था का उत्साह नहीं कम कर सकीं। मंगलवार भोर से ही नगर के पौराणिक दुर्गा मन्दिर स्थित विशाल सरोवर के तट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने व्रती दंपतियों की अगुवानी किया। कहा कि यह लोक पर्व सामाजिक समरसता, सूर्य की उपासना और प्रकृति से हमें सीधे जोड़ता है। नगर पंचायत द्वारा निशुल्क चाय की व्यवस्था की गई थी। सात सीटर मोटर बोट से जल संबंधी सुरक्षा की लगातार निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। ड्रोन कैमरों और सीसी टीवी से पूरे समारोह को कवर किया गया था। कंट्रोल रूम बनाकर नगर पंचायत की पूरी टीम को व्यवस्था में दिन रात दो पालियों में जिम्मेदारी बांट दी गई थी। प्रसिद्ध भजन गायक विक्रांत पाण्डेय , प्रवीण आहूजा और गायिका शीतल राज ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बार का छठ पूजा एक मेले का रूप ले लिया था। कार्यक्रम संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि नगर पंचायत अपने क्षेत्र की महान जनता की सेवा और सुविधाओं के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इतने बड़े समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर पंचायत के कर्मियों और सहयोगियों का आभार जताया है।