जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आज दिनांक 25.10.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जनता द्वारा बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनकी सुनवाई शांतिपूर्ण वातावरण में हुई।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि जनता का प्रशासन और पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके।
थानों का माहौल
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों का माहौल आमजन के लिए भयमुक्त और भरोसेमंद बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस के आयोजन से जनसुनवाई प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है और प्रशासन आमजन को विश्वास दिलाता है कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा।