बस्ती । कुंआनों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के बड़े उद्देश्य को लेकर भव्य कुंआनांें आरती की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के निकट शनिवार 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे से कुंआनों आरती आरम्भ हो जायेगी। चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त के शिवनगर तुरकहिया स्थित आवास पर हुई तैयारी बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
तैयारी बैठक में चित्रांश क्लब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, महिला विंग अध्यक्ष लक्ष्मी अरोरा ने बताया कि इस वर्ष कुंआनों आरती की और भव्य तैयारियां की गई है। भव्य आरती, झांकी के साथ भजन संध्या के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब’ अजय कुमार श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ रेखा चित्रगुप्त, सर्वेश श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’, शीला पाठक, संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, शैल पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, उमंग शुक्ला, वरूण यादव, डा. वी.के. श्रीवास्तव, शेष नरायन गुप्ता, मुजीब अंसारी, अयाजुर्रहमान, जी. रहमान, डा. कृष्ण कुमार प्रजापति, वरुण यादव,करुण सिंह के साथ ही चित्रांश क्लब पदाधिकारी, सदस्य और सामाजिक सरोकरों से जुड़े अनेक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।