स्वदेशी मेले में सम्पन्न हुई कृषक गोष्ठी एवं प्रदर्शनी 

बहराइच 17 अक्टूबर। इण्डिया. एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में कृषि विभाग द्वारा तिलहन किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से अधिक संख्या में किसान तथा महिला किसानों द्वारा प्रतिभागिता की गई। इस अवसर पर कृषि एवं एलाइड विभागों द्वारा भव्य स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। गोष्ठी के दौरान कृषि एवं एलायड विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी सीज़न अच्छी उपज प्राप्त करने हेतु बीज शोधन, मृदा परीक्षण, रासायनिक उर्वरक का संतुलित उपयोग तथा फसलों के चयन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

किसान मेले में कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा,जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव,जिला उद्यान अधिकारी डॉ. दिनेश चैधरी, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर प्रगतिशील महिला कृषक श्रीमती शैलजा निवासी करीमुल्लापुर हुजूरपुर जनपद को तिलहन योजना अंतर्गत मिनी ऑयल एक्सटेंशन यूनिट पर रू. दो लाख का अनुदान स्वीकृति प्रमण पत्र उप निदेशक कृषि द्वारा प्रदान किया गया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः