थाना को0 नानपारा क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी की बाइट..

आज दिनांक 17.10.2025 को समय करीब 14.45 बजे थाना नानपारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फुलवरिया गाँव में एक व्यक्ति सहबूब अली, जो बाजार से अपने गाँव जा रहे थे, उसी समय रास्ते में किसी ने पीछे से आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया है और सहबूब अली सड़क के किनारे पड़े हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि सहबूब अली उर्फ छोटकउ पुत्र शाह मोहम्मद निवासी फुलवरिया उम्र करीब 50 वर्ष जिनकी मौके पर मृत्यु हो गयी थी, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । मौके पर मृतक के परिवारीजन भी आ गये थे । अभी मृतक के परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिक पूछताछ से यह तथ्य सामने आया है कि वर्ष 2005 में मृतक अपने खालाजात भाई इंसान अली की हत्या में जेल जा चुका था और उस केस में माननीय न्यायालय द्वारा सजा भी दी जा चुकी थी और सजा की अवधि पूर्ण कर कुछ समय पूर्व वह जेल से बाहर आया था तथा वर्तमान में अपने गाँव में निवासरत था। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहन जाँच की जा रही है । जैसे ही इस विषय में तहरीर प्राप्त होती है, सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।