रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर हमेशा गरीबों की मदद करने वाले विधायक अंकुर तिवारी ने हमेशा की तरह आज भी गरीबों की मदद करने में पीछे नहीं रहे ग्राम महुआ में एक रास्ता जिस पर पिछले 20 से 25 वर्षों से विवाद चल रहा था उसे विधायक अंकुर तिवारी ने ग्राम वासियों तथा लेखपाल एवं ग्राम सचिव की मदद से सुलझा लिया यह रास्ता महुआर ,सीकरी धोबहिआ, मंझगांवा जैसे 4 गांव को जोड़ने का कार्य करता है।
विवाद सुलझ जाने से ग्राम वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा उन्होंने विधायक जी का धन्यवाद किया अब यह मार्ग आम ग्राम वासियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाएगा तथा उनका जीवन खुश हाल हो सकेगा
इस अवसर पर लेखपाल भारत भूषण यादव ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार चौरसिया
ग्राम सचिव सतीश चंद्र मौर्य, तथा स्थानीय ग्राम वासी अक्षय वर चौरसिया राम मूरत चौरसिया जनार्दन चौधरी अंगद चौधरी अनिल मकबूल सोनू आदि उपस्थित रहे