एसडीएम ने खलिहान की जमीन पर बने मदरसे को तत्काल खाली करने का दिया सख्त निर्देश

 

रुधौली
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत देउरा में खलिहान की गाटा संख्या 146 व 37एअर की जमीन पर करीब 30 वर्ष से बने दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजाने साह आलम मदरसे को एसडीएम गिरीश कुमार झाँ व तहसीलदार केशरी नंदन त्रिपाठी द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए न्यायालय से बेदखली के आदेश एवं विभागीय प्रक्रिया पूरी कर शनिवार को लेखपाल टीम एवं रुधौली ,मुंडेरवा ,वाल्टरगंज पुरानी बस्ती पुलिस बल एवं जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद जुबेर को मदरसे के भवन स्वयं तोड़वाकर अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा खाली कराने पर जेसीबी सहित जुर्वाने की वसूली की जायेगी I जिसपर मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद जुबेर ने तहसील प्रशासन के सामने ही अपने आदमी लगाकर स्वयं मदरसे के भवन को तोडना शुरु कर दिया और 15 दिन के अंदर खलिहान की जमीन पर बने मदरसे को खाली कराने का आश्वासन दिया है I इससे छः माह पूर्व खलिहान की जमीन पर बने की भवन को तोड़कर खाली करने के संबंध में मदरसे के प्रधानाचार्य को तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस दिया जा चुका था । इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार बिशनपुरवा चौकी इंचार्ज रितेश सिंह धर्मेंद्र अंकित प्रमोद पंकज सिंह सहित लेखपाल की टीम मौजूद रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *