लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना को बड़ी वित्तीय राहत प्रदान की है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस परियोजना के निर्माण कार्य हेतु यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण के मूलधन की अदायगी के लिए 46.87 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है।इसके अतिरिक्त सरकार ने परियोजना के निर्माण कार्य से जुड़े कंसोर्टियम बैंक से लिए गए ऋण पर देय ब्याज के भुगतान हेतु 32.84 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए हैं। इस प्रकार कुल 79.71 करोड़ रुपए की राशि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के वित्तीय दायित्वों के निस्तारण के लिए उपलब्ध कराई गई है।औद्योगिक विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग केवल उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा, जिसके लिए उसे स्वीकृत किया गया है। सरकार का यह निर्णय प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।