बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक संस्थान के सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता मंें सम्पन्न हुई। बैठक में लौह पुरूष सरदार पटेल जयन्ती को भव्यता से मनाये जाने और संस्थान के परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के लोकार्पण का निर्णय लिया। विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र चौधरी, राजमणि चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल स्मारक संस्थान निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर बढ रहा है। सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित हो जाने से नयी पीढी उनके जीवन से प्रेरणा लेगी।
महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने संस्थान के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताया। बताया कि सरदार पटेल की प्रतिमा बनकर तैयार है और 31 अक्टूबर को उसका अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। इंजी. विक्रम चौधरी की अध्यक्षता में पटेल जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये समिति का गठन किया गया।
बैठक में रामजी चौधरी, इंजी. श्यामलाल चौधरी, भानुप्रताप चौधरी, श्यानरायन चौधरी, प्रेमचन्द पटेल, गौरव चौधरी, रामकृपाल चौधरी, इंजी. राजेन्द्र चौधरी, राकेश चौधरी, अवनि चौधरी, राधेश्याम वर्मा, झिनकान चौधरी, रामकमल वर्मा, रोहित चौधरी, कमलेश कुमार चौधरी, अद्यासरन चौधरी, विद्यासागर चौधरी, रामतेज चौधरी, जनेश्वर चौधरी, कृष्णनाथ चौधरी, सुखराम पटेल, विजय कुमार सिंह पटेल, रामककमल, धु्रवचन्द, टी.आर. पटेल, राघवेन्द्र प्रताप, फूलचन्द सिंह पटेल, सावित्री सिंह पटेल, शीतला पटेल आदि मौजूद रहे।