रालोद की सभा में बनाये गये 80 सदस्यः मजबूत संगठन से आयेगा परिवर्तन-अरुणेन्द्र पटेल

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) रविवार को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा रुधौली विधानसभा क्षेत्र के छितही खुर्द बाजार में सभा का आयोजन ग्राम प्रधान अनिल चौधरी के संयोजन मंें आयोजित किया। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र में आयोजित सभा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव अरुणेन्द्र पटेल ने कहा कि रालोद निरन्तर किसानांें, नौजवानों के हितांे के सवाल को लेकर केन्द्र से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार से नीतिगत नीतियांें को लागू करा रही है। कहा कि रालोद की मजबूती से ही जय जवान, जय किसान का संकल्प साकार होगा। कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी बस्ती आ रहे हैं। वाल्टरगंज में आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिये।

सभा के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें 80 लोगों को सदस्य बनाया गया। अध्यक्षता करते हुये रामकृपाल चौहान ने रचनात्मक संघर्ष पर जोर दिया। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार चौधरी को रूधौली विधानसभा 309 का उपाध्यक्ष बनाया गया। संचालन गोरखनाथ चौधरी ने किया। सभा में श्री राम मौर्य, इंद्र बहादुर यादव, मुन्नीलाल मास्टर, ओंकार नाथ चौधरी, औरंगजेब अंसारी, ज्ञान दास चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, शीश राम शर्मा, कैफ राम यादव, रामनयन यादव, अजय शर्मा, सुनील देव शर्मा, हरिश्चंद्र चौधरी, रामलाल चौधरी, केशव सिंह, अजीत कुमार के साथ ही बड़ी संख्या मंें क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।