बस्ती। भानपुर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भानपुर तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसीलदार हटाओ तहसील बचाओ का नारा देकर विगत तीनों दिनों से धरने पर हैं।
शुक्रवार को वकीलों के समर्थन में पहुंचे भाजपा नेता सांसद मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा को अधिवक्ताओं ने सांसद हरीश द्विवेदी को संबोधित 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर त्वरित कार्यवाई का मांग किया। भाजपा जिला कार्य समिति सदय नितेश शर्मा ने सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा अधिवक्ताओं को उनकी मांग पर कार्यवाई कराने का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा महामंत्री लोकनाथ उपाध्याय ने अपने ज्ञापन में भानपुर तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के नेतृत्व आरोप लगाया है। साथ ही जनहित के कार्यों में हिल्ला हवाली समेत 9 समस्या का जिक्र किया है। धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय, नरेंद्र देव पांडेय, सुभाष सिंह, जग प्रसाद पांडेय, केपी सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडेय, ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, रमेश वरुण, प्रद्युम्न पाठक, मार्कंडेय मिश्र, गिरीश चंद्र, अशोक वर्मा, शारदा शरण शुक्ल, रविंद्र विक्रम, नरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, जवाहर लाल, कृष्ण गोपाल, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत चौधरी, अंकेश पांडेय, सूर्यभान पाल, आशुतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।