रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर* -आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गये है, एक बूथ 15 यूथ की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर 2024 को फतह करने की रणनीति अभी से तैयार की जा रही है, उसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व एम एल सी संतोष यादव उर्फ सनी भईया ने धनघटा क्षेत्र का दौरा किया क्षेत्र में भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 2024 के चुनाव को मजबूती से लड़ने और उसे फतह करने के लिए एक बूथ और 15 यूथ को जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है, वही 2024 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए पूर्व एम,एल,सी, संतोष यादव सनी भईया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की नही विनाश की राजनीती करती है,
वह एक दूसरे में दरार पैदा कर फिरका परस्त सरकार बनाना
चाहती है। लेकिन जनता उनकी नियत को समझ गयी है। इस बार 2024 में जनता जान चुकी है कि कौन सा नेता देश को बेहतरीन तरीके से चला सकता है। इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना वजूद बचाने में नाकाम रहेगी हम समाजवादी लोग समाज के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी नेता और कार्य करता मौजूद रहे।