नवरात्रि के छठवें दिन अजय शर्मा ने खोला माता दुर्गा का नयन पट, ग्रामीणों संग लिया आशीर्वाद

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर।जनपद के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने नवरात्रि के छठवें दिन अपने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर माता दुर्गा का नयन पट खोल कर दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने माता रानी के चरणों में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जगत कल्याण की प्रार्थना की।

 

अजय शर्मा ने दरुआ, पायलपार, आईचाकाट, हाड़ापार, कड़ेसर और सिरमोहनी सहित कई गांवों में श्रद्धालुओं संग पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि “माता रानी के आशीर्वाद से समाज में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें सत्य, धर्म और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”

 

इस अवसर पर उनके बड़े भाई कृष्ण कांत शर्मा, पंकज शर्मा, सत्यपाल सिंह, राज यादव, प्रभात चौधरी, मनोज यादव, विकास शर्मा, महेंद्र पटवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे।

 

ग्रामीणों ने भी अजय शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके साथ माता रानी के जयकारे लगाए। नवरात्रि के इस विशेष पर्व पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला।