कप्तानगंज ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पं० चूतुभुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मेरा युवा भारत के तत्वावधान में 28 व 29 सितम्बर को खण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कप्तानगंज चन्द्रप्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि ई. वीरेंद्र कुमार मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष रणबहादुर यादव व अनिल उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से शरीर ही नहीं बल्कि मस्तिष्क भी मजबूत होता है। विद्यार्थी खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सीखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने और जनपद स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल में रवि निषाद व अंकुश चौधरी की टीम विजेता तथा अंश पाठक की टीम उपविजेता रही। खो-खो में बेबी गुप्ता की टीम विजेता बनी जबकि वर्षा शुक्ला की टीम उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में आदर्श यादव प्रथम व अवधूश तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ज्यातिकमा प्रथम व पूजा यादव द्वितीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेरा युवा भारत के ओम प्रकाश मिश्र, अरुण कुमार तथा विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्र एवं सभी शिक्षकों ने सहयोग कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।