बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) मालवीय रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल, रंजीत चौराहा में दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया, जहाँ परंपरा और संस्कृति का जीवंत संगम दिखाई दिया।
नन्हे-मुन्नों ने गरबा और इंडियन डांस की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर पर विजय की झांकी सहित दीपक, मुखौटे एवं रंगोली निर्माण जैसी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भक्ति, साहस और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया।
विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि “बचपन में हम केवल नन्हीं प्रतिभाओं के मस्तिष्क ही नहीं, बल्कि उनके हृदयों को भी संस्कारित करते हैं। ऐसे पर्व बच्चों में एकता, परंपरा के प्रति सम्मान और सामूहिकता की भावना विकसित करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में भजन प्रस्तुत कर सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय की काउंसलर राधा मोदी ने बताया कि देशभर में 1200 से अधिक शाखाओं वाला बचपन प्ले स्कूल सदैव नवाचारपूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ परंपरा और सृजनशीलता बच्चों को आत्मविश्वासी और संस्कारी बनाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं श्रीमती शीला सिंह, ममता गुप्ता, प्रीती मिश्रा, ताहिरा, तान्या, प्रतिभा, लता, सपना, रिया, श्रृष्टि, नीरज, रामू आदि का विशेष योगदान रहा।