महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/गोंडा। विद्यानगर मोतीगंज, जनपद गोंडा स्थित गोंडा नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष कीर्तिभान पांडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर आरती व पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भव्य जागरण उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान अयोध्या की प्रसिद्ध आरती का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसे सुनकर भक्तजन भाव-विभोर हो उठे और भक्ति रस में डूबकर आनंद प्राप्त किया। भक्तों ने माता रानी के जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अतिथियों का हुआ स्वागत-अभिनंदन इस अवसर पर अयोध्या धाम मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट के राजा महाराज, पवन भारत टाइम्स के संपादक पवन पांडे, पत्रकार अंकुर पांडेय, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक काशिफ शेख चौधरी, अयोध्या की नया घाट स्थित भीम टी स्टॉल, आनंद मोहन मिश्रा, संजय मिश्रा सिस्टम महाराज, धर्मेंद्र कुमार पांडे, पत्रकार महेंद्र उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, अंकित व देवेंद्र, अयोध्या धाम मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक कीर्ति भान पांडे, तथा शिव शंकर गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।