जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टर ने मरीज की आंख बचाई

बस्ती। भारत आई हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डा0 अहमद अली ने मरीज के आंखों का जटिल आपरेशन कर आँख बचायी।
इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अपूर्व शुक्ला ने बताया कि जीशान अन्सारी पुत्र मुस्तफा अन्सारी निवासी ग्राम चौरवा, गनेशपुर बस्ती जिनको पत्थर तोड़ते समय दो माह पूर्व आंखों में चोट लग गयी थी जिससे उनकी आंख की काली पुतली फट गयी। पत्थर का एक टुकड़ा भी आंख में चला गया जिससे मोतियाबिन्द बन गया।
भारत आई हास्पिटल के डा0 अहमद अली नेत्र सर्जन के द्वारा इनके आंखों से पत्थर को निकाला गया। तत्पश्चात मोतियाबिन्द का सफल आपरेशन कर लेन्स का प्रत्यारोपण किया गया। अब इनके आखों की रोशनी वापस आ गयी। पूरी प्रक्रिया काफी जटिल थी, परन्तु वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा0 अहमद अली की कुशलता से ऐसा संभव हो पाया। इस आपरेशन में ओ0टी0 सहायक विनय कुमार, होशिला पासवान भी शामिल रहे।