बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित होने वाले 14वें बस्ती मैराथन की तैयारी के संदर्भ में कप्तानगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “बस्ती मैराथन, बस्ती के युवाओं का ऐसा सामूहिक प्रयास है जिसके कारण आज जिले को खेल उत्सव के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इस कार्यक्रम में देशभर से धावक हिस्सा लेने आते हैं, इसलिए बस्ती के हर नागरिक को इस आयोजन से जुड़ना चाहिए और युवाओं का उत्साहवर्धन करना चाहिए।”
बैठक के संयोजक सुखराम गौड़ ने कहा कि “बस्ती मैराथन अब बस्ती की पहचान बन चुका है। हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए और अधिक से अधिक खिलाड़ियों व धावकों को प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।”
बैठक में प्रमुख रूप से उदय नारायण पाठक, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सुनील विश्वकर्मा, सर्वेश गुप्ता, विवेक मिश्रा, अतुल पांडे, प्रदीप गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, रणजीत, राजेश कुमार पांडे, हरेंद्र तिवारी, अरुण कुमार, डिंपल श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।