संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा प्रतापगढ़। भारत सरकार की उपभोक्ता मामले विभाग (नेफेड) द्वारा आम जनमानस को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराया गया। शुक्रवार को मानिकपुर स्थित जायसवाल मंडी में सुबह 10 बजे टमाटर खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। संजय सोनकर ने बताया कि 3000 किग्रा टमाटर आम जनमानस को सस्ते दामों पर दिया गया। प्रति व्यक्ति को एक किलो टमाटर दिया गया। टमाटर लेने वालों में पुनीत शर्मा, आशीष, प्रेम नाथ,राकेश कुमार,नन्हे लाल गौतम, सीनू,शैलेश शर्मा,बबलू सोनकर,रजत जायसवाल, सुशील पाण्डेय,कल्लू पटेल ,अजय सोनकर, गुदून सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग खरीददारी किए।