थानाध्यक्ष ने चौपाल लगा कर चोरी की अफवाहों से किया सावधान

बस्ती: चोरी की अफवाहों ने लोगों के बीच भय का माहौल बना रखा है। इसी को देखते हुए थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र परसा जाफर गांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। गांव में आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से चोरी और आपराधिक घटनाओं की झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिससे आप सभी में दहशत फैल रही है। आप सभी से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी अफ़वाह पर विश्वास न करें। उन्होंने समझाया कि पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है और गांव में लगातार गश्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी डर के रात में सोएं और अगर उन्हें कोई भी अनजान व्यक्ति या गाड़ी दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।