विद्या मंदिर, रामबाग में विश्वकर्मा जयंती पर वाहनों का पूजन किया गया

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य )  सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह जी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वाहनों का पूजन किया। विद्यालय के आचार्य उमेश कुमार पांडेय ने वाहनों का विधिवत पूजन कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना भी की।

 

पूजन के पश्चात प्रधानाचार्य जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने विश्व की रचना की है और हमें उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें अपने काम और व्यवसाय में निपुणता और सृजनात्मकता का महत्व सिखाता है। बाद में प्रसाद वितरण भी किया गया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा में भाग लिया और उनके आशीर्वाद की कामना की।