बस्ती। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पू.मा.) शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष अम्बिका पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, 25 वर्ष नौकरी कर चुके शिक्षकों के लिए अब टेट की अव्यवहारिक अनिवार्यता पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे, मण्डल अध्यक्ष बस्ती मण्डल कुलदीप सिंह ने कहा कि नियुक्ति के वक्त जो योग्यता निर्धारित थी उसे पूरा करने के उपरांत चयन हुआ, अब 25 वर्ष से अधिक समय तक नौकरी कर लेने वालों शिक्षकों को टेट पास करने की अनिवार्यता उचित नही है, राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 सितंबर 2025 को टीईटी के संदर्भ में दिए गए विवादास्पद निर्णय एवं आरटीई एक्ट 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षक साथियों के लिए भी टीईटी को अनिवार्य किए जाने से उत्पन्न स्थिति लेकर चिंता व्यक्त की गई तथा इस समस्या के उचित समाधान के लिए प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 15 सितंबर 2025 को को माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया, विभिन्न शैक्षिक संगठनों से सहयोग की अपील भी की गई, बैठक में मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महामंत्री इजहारुल हक अंसारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री गण संतोष कुमार श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, जया यादव, दिनेश जी शुक्ल, मोहम्मद आलम, सुशील कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।