अयोध्या में दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार को हुई। सरोजनी देवी अकैडमी द्वारा आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट का उद्घाटन अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया।
सरोजनी देवी स्मारक में आयोजित इस पांचवें जनपदीय और अंतरजनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए, सरोजनी देवी अकैडमी के प्रबंधक और जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव रमेश कुमार उर्फ ठेकेदार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अंतरजनपदीय टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹21,000 और उपविजेता टीम को ₹11,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, जनपद स्तरीय टूर्नामेंट के विजेता को ₹5,000 और उपविजेता टीम को ₹3,100 की नकद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और वॉलीबॉल को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है।