अम्बेडकर नगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टांडा नगर इकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में सदस्यता अभियान के शुभ आरंभ पर जिला संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव जी, नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल जी ने 51 छात्र/छात्राओं को एक साथ सदस्यता ग्रहण कराई गई, अभियान के अंतर्गत विज्ञेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन है। इसकी स्थापना ९ जुलाई, १९४९ को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक जी की अगुआई में की गयी थी यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता नगर सह मंत्री मुस्कान जयसवाल ने बताया कि स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। इस कार्यक्रम में मुख रूप से नगर सह मंत्री अवनीश पटेल, इंटर कॉलेज संयोजक राजा मिश्रा और शिक्षक उपस्थित रहे।