महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी, फैजाबाद में आज श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और कार्यक्रम के संस्थापक व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने पाँच शिक्षकों को सम्मानित किया।
समारोह में डॉ. माधुरी मौर्या, कुबरा यासमीन, दयाशंकर भारतीय, संतोष कुमार यादव, और चंद्रकमल वर्मा को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा इन शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉ. घनश्याम यादव ने किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, और शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष श्री दान बहादुर सिंह भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम 2012 से लगातार आयोजित हो रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के शिक्षा और शिक्षकों के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता दी। उन्होंने 2004 का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे नेताजी ने यूपी बोर्ड के शिक्षकों के लिए सीबीएसई के बराबर मूल्यांकन पारिश्रमिक की घोषणा की थी, जबकि तत्कालीन मुख्य सचिव इसके खिलाफ थीं। श्री पाल ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार शिक्षा और रोजगार को खत्म करना चाहती है।
कार्यक्रम के संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने भी मुलायम सिंह यादव के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि कैसे नेताजी ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की, और मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी देने की शुरुआत की। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को समय पर पेंशन और वेतन मिलने की व्यवस्था भी नेताजी की ही देन है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर युवाओं और महिलाओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षित समाज अब जागरूक हो गया है और 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प ले चुका है।
इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, और महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।