जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स श्री अन्न मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेहदावल विधानसभा में आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र के कृषकों को लाभ प्राप्त होगा।
*श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर*
विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के प्रयोग से जमीनों की उर्वरा शक्ति कम हो रही है, इसलिए जैविक खेती पर ध्यान देना चाहिए।
*कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान*
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव और अन्य अधिकारियों ने विधायक जी को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह जी को भी सम्मानित किया गया।
*श्री अन्न उत्पादन के महत्व पर प्रकाश*
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. तरुण कुमार ने श्री अन्न के उत्पादन और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री अन्न का उत्पादन पौष्टिकता के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
*एग्री जंक्शन वन शॉप स्टाप के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र*
विधायक जी ने एग्री जंक्शन वन शॉप स्टाप के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अलावा, विश्वकर्मा आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष को श्री अन्न उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम का समापन*
कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और धरती मां के संरक्षण का संदेश दिया।