संतकबीरनगर को मिलेगी गिड़ा जैसी सुविधा – अरविंद पाठक

इंडस्ट्रियल एरिया का कायाकल्प: जल्द ही

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर।जिले के इंडस्ट्रियल एरिया का कायाकल्प सरकार की प्राथमिकता में है और इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक ने बताया कि बीते 10 सालों में औद्योगिक क्षेत्र का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। जहां पहले विकास कार्य ठप दिखाई देते थे, वहीं अब नए उद्योगों और निवेश के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया का निरंतर विस्तार हो रहा है। खाली पड़ी जमीनों पर जल्द ही नए उद्योग-धंधे लगाए जाएंगे। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

 

अरविंद पाठक ने दावा किया कि सरकार जिस तरह से औद्योगिक विकास पर फोकस कर रही है, निकट भविष्य में संतकबीरनगर का इंडस्ट्रियल एरिया भी गोरखपुर के गिड़ा (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया) जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

 

उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास तेज किए जा रहे हैं। इससे जिले में निवेश का माहौल और अनुकूल होगा।