महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम, श्री श्रृंगार कुंज में एक भव्य वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री श्री 108 महन्त श्री राजेन्द्रदास महाराज और बद्री बाबू व उनकी धर्मपत्नी के साकेतवास के उपलक्ष्य में किया गया । इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक, महन्त हरि भजन दास, ने सभी भक्तों का स्वागत किया। श्रृंगार कुंज, प्रमोदवन, श्री अयोध्या धाम में हुए इस कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। भक्तों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।