प्रेरणा तलवार की पुस्तक सब्र की तवानाई का हुआ भव्य विमोचन

शहर समता विचार मंच चंडीगढ़ इकाई की तरफ से जीरकपुर मोहाली की कवयित्री प्रेरणा तलवार के प्रथम काव्य संग्रह “सब्र की तवानाई” का लोकार्पण समारोह आर्य समाज सेक्टर 7 चंडीगढ़ में किया गया। इस काव्य-संग्रह का प्रकाशन ‘साहित्य संगीत संगम’ संस्था द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत शहर समता विचार मंच चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्षा प्रभजोत कौर ‘जोत’ जी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए किया। प्रोग्राम का उत्कृष्ट संचालन सुनीता सिंह ने किया। समारोह में श्रीमती नेहा शर्मा ‘नेह’ मुख्य अतिथि व श्रीमती अनिता सुरभी अध्यक्षा के तौर पर उपस्थित रहीं। पुस्तक पर समीक्षात्मक चर्चा श्रीमती नीरजा शर्मा और श्रीमती नीलम नारंग द्वारा बखूबी की गई। प्रेरणा तलवार ने अपने साहित्यिक सफर की शुरुआत के बारे में बताया कि उन्हें कविता लिखने की लगन उनके पिताजी द्वारा लगी। शादी के बाद उनके पति द्वारा उन्हें पूरा सहयोग मिला तब वह अपनी कविता अपने पति को दिखाती या सुनाती थी तो वह उन्हें बहुत प्रोत्साहित करते थे। आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनको अपना पहला काव्य संग्रह समर्पित किया। प्रेरणा तलवार की माता जी सहित उनके परिवार और अनीता सुरभी, नेहा शर्मा ‘नेह’, नीलम नारंग, मोनिका कटारिया , सुनीता सिंह, प्रभजोत कौर ‘जोत’, संगीता शर्मा कुंद्रा, नीरजा शर्मा और प्रणिता बिस्वास को सम्मानित किया गया। शहर समता विचार मंच चंडीगढ़ इकाई की तरफ से प्रेरणा तलवार व उनकी माता जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आर्य समाज के सेक्रटरी श्री प्रकाश द्वारा समारोह को भव्य स्वरूप व अथक सहयोग के लिए उनका विशेष आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। प्रणिता बिस्वास द्वारा संस्थापित व संचालित वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी से आई मानसी व श्वेता (कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ) की स्वरचित कविता व कहानी प्रशंसनीय रही। सोसायटी के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंगस व कलाकृतियाँ विशेष आकर्षण का बिंदु रहीं।
समारोह का समापन सभी उपस्थित गुणीजनों का आभार ज्ञापित करते हुए व सभी को प्रेरणा तलवार के परिवार द्वारा जलपान -मिष्ठान की भी व्यवस्था रही।