बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में दूरबीन विधि से बलरामपुर जनपद के अजगरी उतरौला निवासी सन्तोष कुमार की पुत्री दिव्या निषाद का सफल आपरेशन कर पित्त की थैली से 6.3 एम.एम. की पथरी निकाली गई। उम्र कम होने के कारण चिकित्सकों के लिये यह चुनौती थी। वरिष्ठ सर्जन डा. नवीन मौर्या और डा. असरार ने पूरी कुशलता के साथ यह जटिल ऑपरेशन किया।
हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की नींव डाली गयी थी वह सपना अब साकार हो रहा है। उन्होने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढाते हुये कहा कि बेहतर सेवा से ही लक्ष्य पूरे होंगे।