पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

बरामदगी 01 अदद मोटर साइकिल Hero CD Deluxe व गिरफ्तारी 01 अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 311/2025 धारा 317(2) बीएनएस

 

दिनांक- 30.08.2025

मु0अ0सं0 311/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना रामगांव जनपद बहराइच

 

विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री राजकुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 राणाराज सिंह मय हमराह का0 सोनू यादव, का0 रोहित कुमार यादव, का0 अमरजीत के द्वारा दिनांक 29.08.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर गम्भीरवा बाजार से तुलसीपुर चौराहे के पास से अभियुक्त इरफान पुत्र काशिम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सिसैय्या चक थाना रामगाँव जनपद बहराइच को एक अदद मोटर साइकिल Hero CD Deluxe रंग लाल व नम्बर UP41AM2509 को समय करीब 20.17 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

 

अभियुक्त का नाम पता-

इरफान पुत्र काशिम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सिसैय्या चक थाना रामगाँव जनपद बहराइच

 

बरामदगीः-

1. एक अदद मोटर साइकिल Hero CD Deluxe रजि0 नम्बर UP41AM2509

 

पुलिस टीम का विवरण

1. उ0नि0 राणाराज सिंह

2. का0 सोनू यादव

3. का0 रोहित कुमार यादव

4. का0 अमरजीत

थाना रामगांव जनपद बहराइच