बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने कला उत्सव प्रतियोगिता में लहराया परचम

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान, मूर्तिकला में द्वितीय स्थान और लघु नाटिका में द्वितीय स्थान पारम्परिक लोकगीत में द्वितीय तथा एकल नृत्य में द्वितीय स्थान मिला।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रीमती शवाना अंजुम, अंजुम परवीन, नाजिश शकील, नजराना बतूल, नूरैन, आरिफा खातून, खालिदा परवीन, अलमाश , शाइस्ता, हुमा सदाम, नुसरत फातिमा, सद‌ाफ, रामचन्द्र आदि उपस्थित रहे ।