पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

पौली।
 यातायात परिवहन नियम के पालन हेतु धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पौली पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशो का पालन करते हुए पौली चौकी प्रभारी नंदु गौतम के अगुवाई में पौली चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान चालको के गाड़ियों के कागजात, ड्राइवर लाइसेंस , हेलमेट डिजिटल नम्बर प्लेट और अन्य कागज देखे गए कुल 66 दोपहिया  बाहन चेक किये गये  जिसमे 10 बाहन से ईचालान के रुप मे 10,000रूपये की धन राशि बताई गयी। जिसके नियम के पालन मे कमी मिलने पर विधिक कार्यवाई किए गई ।
इस मौके पर ,बदरे आलम, हरेंद्र  यादव मौजूद रहे।