कुशीनगर जनपद के मदनपुर मुकरौली गांव में दोपहर 2:00 बजे, 22 वर्षीय मनोज गांव से सटे मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर शौच करने गया था कि झाड़ी में छुपे हुए 2:00 बजे के करीब मगरमच्छ पल भर में मनोज को अपने जबड़े में दबोच लिया और नहर में कूद गया खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा शोर मचाया लेकिन कुछ नहीं कर पाए मगरमच्छ मनोज को लेकर नहर में गुम हो गया वन विभाग की टीम ने कई जगहों पर जाल डाला लेकिन मनोज का कोई पता नहीं लग पाया है नाव के माध्यम से जगह-जगह पर मनोज की तलाश की जा रही है इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है