अम्बेडकर नगर। विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्युत नगर में प्रधानाचार्य स्वामी नाथ द्विवेदी के मार्गदर्शन में वंदना सभा में छात्र सांसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महीप कुमार ( उप महाप्रबंधक सिविल एनटीपीसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रबंधक विवेकानंद शिशुकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी), आदित्य कुमार शुक्ला (समाजसेवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य), सुनील शर्मा (पत्रकार एवं पूर्व छात्र) उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र सांसद भैया व कन्या भारती बहनों द्वारा प्रधानमंत्री, भैया के रूप में आशुतोष गोस्वामी व प्रधानमंत्री बहन के रूप में एकता वर्मा अपने मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कर विद्यालय के नियमों का रक्षा करना तथा उसे पूरे वर्ष सुचारु रुप से लागू कराना सुनिश्चित किया। शपथ ग्रहण समारोह अतिथि महानुभावों के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। इस कार्यक्रम का समापन शिशुकुंज के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण द्वारा आए हुए अतिथि महानुभावों के प्रति आभार ज्ञापन कर किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त आचार्य-आचार्या व भैया-बहन उपस्थित रहे।