रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) 15 अगस्त दिन रविवार, लिटिल फ्लावर्स स्कूल वाल्टरगंज मधुपुरम् बस्ती में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के आज के कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ । माननीय प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह में अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान, राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाउस वाइज परेड कर झंडे को सलामी एवं माननीय प्रबंधक सहोदय का अभिवंदन किया। ध्वजप्रणाम के उपरांत माननीय प्रबंधक एवं निर्देशिका का पुष्प‌गुच्छ व बैज अलंकरण द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय प्रबंधक एवं निर्देशिका द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता एवं विद्यालय संस्थापिका स्वर्गीया मधुरानी सिंह जी के विद्वानावरण पुष्पार्चन व माल्यार्पण किया गया। । फिर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति कर वातावरण को सांस्कृतिक स्वरूप प्रदान किया।

इसके उपरान्त प्रधानाचार्या मति वंदना सिंह जी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए भावपूर्ण संबोधन प्रस्तुत किया और देश के सैनिकों के बलिदानों को भी याद किया।

माननीय प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने अपने प्रेरक ज्ञानवर्धक व भावपूर्ण संबोधन से सभी के ह्रदय में देशभक्ति व कर्तव्यभावना की अलख जगायी। स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विकसित भारत की संकल्पना को भी प्रस्तुत किया। भविष्य की जिम्मेंदारियों एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार व सक्षम बनने का आह्‌वान किया।

माननीया निर्देशिका अपर्णा सिंह जी ने अपने जीवंत संबोधन के द्वारा सभी में देशभक्ति का संचार किया। अपने अमर बलिदानियों के बलिदान को याद करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने तथा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने योग्य बनकर विश्व को नई दिशा देने व भारत को विश्वगुरु के आसन पर विराजमान करने की मंत्रणा प्रदान की।

फिर क्या था, बच्चो के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय व सांस्कृतिक गीत, संगीत, नृत्य, नाटिका, अभिनय पूर्ण कार्यक्रमों ने तो अलग ही शमाँ बाँध दी। सारा परिसर उत्साह, आवेश, उमंग, जोश व राष्ट्राक्ति तथा देश प्रेम के रंग में सराबोर हो उठा। इन सब के मध्य छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा ओजस्वी, सारगर्भित व प्रेरणाप्रद ऐतिहासिक भाषण प्रस्तुत कर अपने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया।

कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए विद्‌यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह जी ने माननीय प्रबंधक, माननीया निर्देशिका महोदया की गरिमामयी उपस्थिति व बहुमूल्य समय देने के लिए हार्दिक आभार ज्ञापित किया। सभी प्रतिभागियों, स्वयं-सेवकों, कार्यक्रम निर्माताओं, सहयोगी सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आज के अवसर पर पुरस्कृत विद्‌यार्थियों को हार्दिक बधाई दिया।

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं शिक्षणेत्तर कर्मियों की सक्रिय व सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की।