अरविन्द पाल के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा..

बस्ती। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के कई स्थानों पर भाजपाईयों ने तिरंगा यात्रा निकाला।

इसी कड़ी में बनकटी ब्लॉक मुख्यालय से वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल के संयोजन में तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ होते हुए जूनियर हाईस्कूल बनकटी के शहीद स्तम्भ तक एक भव्य ऐतिहासिक और भावनाओं को उद्वेलित करने वाली तिरंगा यात्रा निकाली गई।

अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल ने कहा कि यह यात्रा केवल ध्वज फहराने का आयोजन नहीं था, बल्कि यह शहीदों के अमर बलिदान का स्मरण, स्वाधीनता की ज्योति का पुनः प्रज्वलन और राष्ट्रीय एकता का पवित्र संकल्प था। गलियों में तिरंगा लहराते ही मानो हर द्वार पर गर्व का दीप प्रज्वलित हो उठा,और भारत माता की जयघोष से आकाश गूंजने लगा।

कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक जागरूकता,ध्वज वितरण, विक्रय कार्य,स्कूल और कॉलेजों में कार्यक्रम, समुदाय में भागीदारी का पालन करते हुए तिरंगा यात्रा निकली जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य बनकटी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बनकटी रघुनाथ सिंह , अंकित पांडेय , विवेकानंद शुक्ल , प्रधान संघ अध्यक्ष रविचंद पांडेय , महामंत्री अतुल पाल , जगदम्बा शुक्ल , पूर्व प्रधान परमात्मा यादव जी, पूर्व प्रधान अली हुसैन , सभासद हफीज भाई , सभासद वशीम भाई , सभासद कौशल चौधरी , सभासद श्याम सुंदर चौधरी , सभासद विरेन्द्र गुप्ता , सभासद ऋषिराज , सभासद विनोद यादव , सभासद दिनेश चौधरी , बाबू राम चौधरी , बृजेश मोहन यादव ,सभासद रमेश अग्रहरि , लड्डू यादव , राजेन्द्र यादव , श्रवण अग्रहरि , भोला , मदन गौतम , शशि गौड़ , रोहित दुबे , गिरजेश पाल , ईश्वर चौधरी , दयाशंकर चौधरी , पवन पाल , प्रकाश पाल ,भोलू पाल , अजय अग्रहरि , दीपक पाल , नितेश पाल , हिमांशु पाल ,ज्ञान चंद शर्मा , खेदु चौहान , ललन चौधरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, मंडल पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्षगण, नगर पंचायत बनकटी के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।