अम्बेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.08.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 233/2025 धारा-305(5)/331(4) बीएनएस से सम्बन्धित अजय कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी अशरफपुर थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ,तुषार गौड़ पुत्र रामनेवाज गौड़ निवासी अमिया बाभनपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर ,अंश यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी कटुईया केशवपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर खास की सूचना पर सुबह करीब 01.30 बजे बुढ़नापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त कि निशानदेही पर 06 अदद बैटरा व 03 अदद इन्वर्टर बरामद किये गये ।बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा थाना क्षेत्र बसखारी, थाना क्षेत्र जलालपुर व थाना क्षेत्र सम्मनपुर से सरकारी पंचायत भवन के अंदर ताला तोड़कर इनवर्टर और बैटरी चोरी करने की घटना कारित की गई । इनके द्वारा रुद्रपुर भगाई व जीवट नर्सरी थाना जलालपुर के पंचायत भवन से चोरी करने की घटना भी प्रमाणित हुई है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रेमबहादुर यादव, उ0नि0 विनय कुमार सिंह,का0 राजेश पाल,का0 ललित सरोज,का0 सौरभ यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर रहे।