बस्ती में रक्षाबंधन की रौनक, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रक्षा-सूत्र

Basti (दैनिक अनुराग लक्ष्य )  भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जनपद बस्ती में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक किया और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। त्योहार को लेकर एक दिन पहले से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में रौनक देखने को मिली। कप्तानगंज, हर्रैया, गोटवा, गांधी नगर, मालवीय रोड, कंपनी बाग मार्केट समेत जनपद के सभी बाजारों में राखी, उपहार और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंग-बिरंगी राखियों के साथ बच्चों के लिए कार्टून और सुपरहीरो थीम वाली राखियां भी आकर्षण का केंद्र बनीं। त्योहार के अवसर पर मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर खासतौर पर जलेबी, लड्डू, रसगुल्ला और पेड़ा की बिक्री खूब हुई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने बाजारों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी। गांवों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। कई जगहों पर बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए लंबी दूरी तय की, वहीं कई भाइयों ने बहनों को सरप्राइज विजिट देकर खुशी दोगुनी कर दी। रक्षाबंधन के साथ-साथ सावन के आखिरी दौर का समय होने के कारण शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।