बस्ती। वन माधुर्यम टेस्टिब लेबोरेट्री की ओर से 10 अगस्त से दो दिवसीय श्रीहरिकथा और नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये आयोजक कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि वृन्दावन धाम से वन गोस्वामी महाराज द्वारा ब्लाक रोड स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में सायं 5 बजे से हरि इच्छा तक श्रीहरिकथा और नाम संकीर्तन होगा। बताया कि महात्मा जी द्वारा आध्यात्म के गूढ रहस्यांें पर भी प्रकाश डाला जायेगा।