कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 8 अगस्त : झांसा रोड श्याम कालोनी स्थित महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ‘हर घर तिरंगा अभियान -2025’ के अंतर्गत तिरंगा राखी बनाओ प्रतियोगिता व कोलाज मेकिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य भजन राठोर ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं तीन वर्गो में हुई। कक्षा 9 से 12 के वर्ग की राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा वंशिका तृतीय स्थान पर रही। दिया व प्राची को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी वर्ग की कोलाज मेकिंग में जैस्मीन पहले, खुशप्रीत दूसरे तथा चेतन्या व खुशी तीसरे स्थान पर रही। राठोर ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग की राखी बनाने की प्रतियोगिता में मानवी व रितिका ने प्रथम, सोनम व पलक ने द्वितीय तथा पुष्पा व माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कीर्ती व झलक ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्राईमरी कक्षा की राखी बनाने की प्रतियोगिता में शायना व महिका ने पहला, महक व गुनवीर ने दूसरा तथा अंजलि, करण व नव्या ने तीसरा स्थान लेकर बाजी मारी। नगरपरिषद थानेसर से आए हुए स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोआर्डिनेटर बीरेंद्र भारद्वाज व ‘वाह’ फाऊंडेशन के विजय कुमार पाल ने बच्चों को संबोधन करते हुए’ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान’ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। विधालय अध्यक्ष महंत वंशी पुरी जी महाराज व प्रबंधक सुनील सचदेवा ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापिकाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य मंजुला शर्मा, रीटा रानी, सरिता शर्मा, ज्या वत्स, डा. संतोष शर्मा, तमन्ना धमीजा, मोनिका माटा,ज्योति रानी, रेखा रानी, हैड टीचर सुशीला देवी, अनु पाहवा, सुमन धीमान, पिंकी, बिंदु, आलिषा अरोड़ा, सीमा शर्मा, मनप्रीत वर्मा,अनूप शर्मा, मधु शर्मा व महेंद्र सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।