वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
25 वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 में होगा सम्मान।
नई दिल्ली, 8 जुलाई : उत्तराखंड के वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल) के ऑर्थोपेडिक्स विभाग से जुड़े चार युवा चिकित्सकों – डॉ. किरन विश्कर्मा, डॉ. आकाषदीप लिंगवाल, डॉ. स्मृति घलवान और डॉ. ईशा रावत – को इस वर्ष के 25 वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 में ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी के अंतर्गत चयनित किया गया है। इन चारों को उन्नत भारत सेवाश्री उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष डॉ. बी.एस. नेगी (पूर्व निदेशक, उद्यान विभाग, उत्तराखंड सरकार) द्वारा नामित किया गया था।
वर्ष 2024–25 के दौरान उत्तराखंड में घटी जनहानि वाली आपदाओं में इन सभी ने साहस, सेवा भावना और चिकित्सकीय दक्षता का अनुकरणीय प्रदर्शन किया। विशेष रूप से 12 जनवरी 2025 की पौड़ी बस दुर्घटना और चमोली हिमस्खलन 2025 जैसी घटनाओं में, सीमित संसाधनों के बावजूद घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने, आपातकालीन उपचार देने और निरंतर सेवा में जुटे रहने में इन युवा चिकित्सकों की भूमिका अग्रणी रही। ऑर्थोपेडिक्स जैसे तकनीकी एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विभाग में, इन सभी ने प्रो. डॉ. डी.के. टम्टा (विभागाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में राहत कार्यों में न केवल उत्कृष्ट चिकित्सकीय योगदान दिया, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और टीम नेतृत्व का भी परिचय दिया।
राष्ट्रीय समिति का निर्णय
देशभर से प्राप्त सैकड़ों नामांकनों में से चयनित इन चारों युवा चिकित्सकों के नाम उन्नत भारत सेवाश्री राष्ट्रीय समिति ने सर्वसम्मति से घोषित किए। समिति के संरक्षक पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, माननीय न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र शर्मा (संस्थापक भेदी नज़र ग्रुप), वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक संपादक वी वी न्यूज, चिकित्सा प्रकोष्ठ संरक्षक डॉ. एस.एम. रहेजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ,अधिवक्ता परवीन डबास तथा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल प्रेम नाथ सहित वरिष्ठ सदस्यों ने इनके योगदान को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
यह भव्य सम्मान समारोह अगस्त 2025 में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी के साथ अन्य श्रेणियों के 25 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।
संक्षिप्त विवरण
श्रेणी – यूथ आइकॉन्स
सम्मानित व्यक्तित्व – डॉ. किरन विश्कर्मा, डॉ. आकाषदीप लिंगवाल, डॉ. स्मृति घलवान, डॉ. ईशा रावत नामांकन – डॉ. बी.एस. नेगी, राज्य अध्यक्ष (उत्तराखंड), पूर्व निदेशक उद्यान विभाग, उत्तराखंड सरकार
योगदान क्षेत्र – आपदा परिस्थितियों में चिकित्सकीय सेवा (पौड़ी बस दुर्घटना 2025, चमोली हिमस्खलन 2025)
संस्थान – वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल), उत्तराखंड
मार्गदर्शन – प्रो. डॉ. डी.के. टम्टा, विभागाध्यक्ष (ऑर्थोपेडिक्स)
सम्मान समारोह अगस्त 2025, दिल्ली।